सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 5) में आपका स्वागत है!
क्वार्टर के अगल-बगल काफी पेड़ पौधे लगे थे!जो कि बारिश छूटने के बाद भी काफी समय तक टपकटी रहती थी!चांद खिला हुआ था,बारिश की बूंदे शीशे के समान चमक रही थी!हल्की हल्की हवा पेड़ों को ताजगी प्रदान कर रही थी,
क्वार्टर के अगल-बगल काफी पेड़ पौधे लगे थे!जो कि बारिश छूटने के बाद भी काफी समय तक टपकटी रहती थी!चांद खिला हुआ था,बारिश की बूंदे शीशे के समान चमक रही थी!हल्की हल्की हवा पेड़ों को ताजगी प्रदान कर रही थी,
तभी एका एक दरवाजा खुलता है,कर्मचारी सीखा को डाटते हुए दरवाजा खोलने में कोई इतना समय लगता है! नंदू को अचानक अपने पिता जी का याद आ जाता है! वो भी मम्मी को इसी तरह डाटते थे!
सीखा अपने बाबू जी के हाथ से छाता लेती हुई तपाक से पूछ बैठती है यह कौन है!
कर्मचारी बैगर जवाब दिये हुए, बरामदे में लगे कील मे अपना कुर्ता टांगनेन लगते हैं!शिखा जवाब न पाकर अपनी नाक सिकुड़ाती हुई चली जाती है!नंदू बाहर दरवाजे को पकड़कर अछोप की तरह खड़ा रहता है!
कर्मचारी--नंदू वहां खड़े क्यों हो , वो दरवाजा गिरने वाला नहीं है आओ बैठो यहां!नंदू हल्के मुस्कुराहट के साथ, बरामदे में लगे कुर्सी पर बैठ जाता है!
कर्मचारी--शिखा वो शिखा....,
शिखा--जी बाबू जी..,
कर्मचारी -- थोड़ी सी चाय बना लो,
कुछ ही छनो मे स्टॉप की आवाज ,सारे क्वार्टर में बैगर चैनल वाली रेडियो जैसे गूंजने लगता है!
शिखा एक ट्रे मे दो कप चाय, और कुछ टूटी-फूटी बिस्कुट लेकर आती है!कर्मचारी शिखा के हाथ से ट्रे लेते हुए ,थोड़ा पानी ले आओ, शिखा पानी ले कर आती है, और आहिस्ते से रख कर
चली जाती है!
कर्मचारी --एक गलास नंदू को देते हुए लो पहले पानी पियो,
नंदू पानी पीता है, लेकिन उसके हलफ से पानी नीचे नहीं उतरता है , और जोर से सरक जाता है ,नंदू खांसने लगता है!
कर्मचारी--ऐसा करो पहले तुम कपड़े बदल लो तुम्हें सर्दी असर कर रहा है!कर्मचारी उठकर अंदर से कुछ कपड़े लेकर आता है और नंदू को देते हुए लो इसे पहन लो!नंदू कभी भी इतने बड़े कुर्ता पैजामा सपने में भी नहीं पहना था!
कर्मचारी--पहन लो यह मेरे कपड़े हैं,बड़ा तो होगा ही , रात हो
गया है ,कोई नहीं देखेगा,नंदू कपड़े बदल कर बिल्कुल सर्कस का बौना जोकर लग रहा था!फिर दोनों चाय पीने लगता है;
कर्मचारी--अच्छा बताओ नंदू तुम्हें कैसा काम चाहिए?
नंदू चाय का कप नीचे रखते हुए , मैं कोई भी काम कर लूंगा,
कर्मचारी-- चलो ठीक है कल सुबह तुम्हें काम खोज देंगे,
बारिश बूंदाबांदी हो रही थी,रसोई से खुशबूदार सब्जी की सुगंध नंदू को विचलित कर रहा था!सामने बिजली के खंभों पर एक जोरदार पटाखा फूटता है!और क्वार्टर की बिजली गुल हो जाती है!कर्मचारी बड़ बड़ाते हुए उठता है, और बरामदे में टंगे लैंप को जलाने लगता है,लैंप का शीशा साफ न होने के कारण रोशनी और अंधेरों के बीच युद्ध छिड़ जाता है!लेकिन दोनों में से किसी को विजय प्राप्ति करना,नामुमकिन हो रहा था!रसोई से तमाम अंधकारों को चीरती हुई ,शिखा की आवाज आती है, खाना तैयार है ले आउं?
कर्मचारी--बिजली आना तो मुश्किल है ले आओ,
शिखा खाना लेकर आती है! खाने में रोटी सब्जी अचार और दही भी शामिल थे!कर्मचारी और नंदू दोनो खाना खाने में व्यस्त हो जाते हैं!
Read more>>सपनों की उड़ान- भाग 6..
( लेखक रामू कुमार)
टिप्पणियाँ