सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Privacy policy

PRIVACY POLICYप्रेमालय के privacy policy page पर आपका स्वागत है| दोस्तो इस वेबसाइट को क्यों बनाया गया है इसका जानना भी जरुरी है और हर वेबसाइट को यूज़ करने के अलग अलग नियम होते है और आपको इन सभी नियमों को follow करने होते है| तो आपको भी यह  जानना चाहिये कि अगर आप मेरी वेबसाइट पर अपने कार्य की जानकारी लेंगे तो आपको किन किन बातों का ध्यान रखना होगा,ये भी पढ़ें|

Contents [hide]
1 सर्वप्रथमआप मुझे जाने – Privacy Policy
2 मेरी वेबसाइट Hindi प्रेमालय के बारे में
2.1 Comment Policy:
2.2 Terms&Conditions
2.3 Cookies&All Right Reserved
सर्वप्रथमआप मुझे जाने – Privacy Policy
आपको शायद पता होगा कि मेरा नाम रामू कुमार है| मैं सितम्बर 2019 से ही इस वेबसाइट पर कार्य कर रहा हूँ| H जिस पर हम ज्यादातर हिंदी साहित्य से सम्बंधित आर्टिकल ही पब्लिश करते है| आप मेरे बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते है तो आप मेरे Contect us पेज को पढ़ सकते है|



मेरी वेबसाइट प्रेमालय के बारे में
यह वेबसाइट हिंदी साहित्य से जुड़े हिंदी मित्रो की जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए बनाई गयी है ,इस वेबसाइट पर हिंदी साहित्य से सम्बन्धित ढेरों जानकारियाँ आपको पढने को मिलेगी |

आपको इस वेबसाइट पर हिंदी साहित्य के अलावा Hindi grammar,Mnovigyan,टॉपिक पर भी कुछ पाठ्यसामग्री मिलेगी |

आप अगर हमारी वेबसाइट पर Visit करते है तो मैं आपसे कभी भी आपकी निजी जानकारी नहीं लूँगा और आपके द्वारा दी गयी जानकारी या किसी भी कमेंट को पब्लिक को  मैं शेयर नहीं करूँगा| आपकी निजी जानकारी की अगर बात की जाए तो मेरे पास आपकी सिर्फ ईमेल आईडी होगी जिस पर हम कभी भी कोई स्पेम नहीं भेजेंगे|

हम आपकी ईमेल का यूज़ सिर्फ आपसे किसी तरह का संपर्क करने के लिये ही करेंगे|

Comment Policy:
⇒ अगर आप मेरी वेबसाइट पर कमेंट करते है तो आपको भी मेरे बताये हुए सभी नियम को अच्छे से follow करने होंगे|

⇔ कमेन्ट में आप हमेशा ही सभ्य भाषा का प्रयोग करेंगे कमेंट करते वक़्त अगर आप किसी गलत भाषा का इस्तेमाल करते है तो मुझे आप पर कार्यवाही करने का पूरा अधिकार होगा|

⇒ आपके द्वारा किये गए कमेंट में किसी तरह का किसी भी प्रकार का लिंक नहीं होना चाहिये अगर ऐसा करना पाया जाता है तो उस कमेंट को स्पेम मानते हुए उसे डिलीट करने का अधिकार हमारे पास सुरक्षित रहेगा|



⇔ जब तक आपके कमेंट को अच्छी तरह से चेक ना किया जाए तब तक आपका कमेंट प्रदर्शित नहीं होगा इसका अर्थ यह होगा कि हम आपका कमेंट मैन्युअल अप्प्रोव करेंगे उसके बाद आपका कमेंट सम्बंधित पोस्ट पर दिखने लगेगा|

⇒ अगर आप किसी तरह का कमेंट करते है और मुझे अगर जरुरत पड़ी तो मैं उस कमेंट को पूरी तरह से एडिट करने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखता हूँ|

हम आपसे यही आशा करते है कि आप हमेशा ही हमारे द्वारा बनाये गए नियमो का पालन करेंगे लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करते है तो मजबूरन हमें आपके प्रति एक्शन लेना होगा| अगर आप हमारे बताये गए किसी भी नियम को फॉलो नहीं करते है तो हम आपके IP address को block कर देंगे, इसका मतलब ये हुआ कि फिर भविष्य में आप हमारी इस  वेबसाइट को देख नहीं कर सकेंगे|इसलिए आप ध्यान रखें |

Terms&Conditions
आप हमारी वेबसाइट के नियमों का अच्छे से पालन करेंगे ,हम आपसे यही आशा रखते है

आप इस वेबसाइट के बारे में कीमती सुझाव भेज सकते है | हम आपसे यह भी आशा रखते है कि इस वेबसाइट को और बेहतर बनाने के लिए आप हमें सुझाव भी  भेजेंगे |

Whatsapp no  :  8528995273

Email             :  ramu3404@gmail.com

Youtube Chanel : https://www.writer Ramu

Facebook Ramu raj

Cookies&All Right Reserved
अगर आप मेरे इस वेबसाइट का यूज़ करेंगे तो हम कुकीज़ का उपयोग करने का अधिकार रखते है|



अंत में हम आपसे यही आशा करते है कि आप हमारे सभी नियमो का सही से पालन करेंगे|

आपको कोई भी समस्या है तो हमसे बेझिझक कांटेक्ट कर सकते है

गोपनीयता निति में बदलाव
ऊपर बताई गयी सभी गोपनीयता नीतियों में जरुरत पड़ने पर कभी भी बदलाव किया जा सकता है| इसलिए समय समय पर आप नियम और शर्तो को पढ़ते रहिएगा

गोपनीयता नीति में पहला बदलाव – 15 अक्टूबर  2019

गोपनीयता नीति में दूसरा बदलाव – 5 अक्टूबर 2020

धन्यवाद

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपनों की उड़ान- भाग 6/Sapno ki udaan hindi story

  सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 6) में आपका स्वागत है! सुबह का समय,, चिड़ियों की चहचहाहट सारे वातावरण में गूंज रही थी! सूरज बड़ी थाली के समान धीरे-धीरे ऊपर की ओर निकल रहे थे! कर्मचारी-नंदू को जगाता है! नंदूआंख मलते हुए उठता है, सीखा दरवाजे पर खड़ी होकर ब्रश कर रही थी,जब उसकी नजर नंदू पे पड़ता है,  बड़ा पजामा और कुर्ता देखकर खिलखिला कर हंस पड़ती हैं,नंदू शर्मा का सिर नीचे कर लेता है, कर्मचारी--नंदू जाओ फ्रेश होकर आओ,और कपड़े भी बदल लो,तुम्हारे कपड़े सूख गए होंगे,नंदू कपड़े बदल कर अपने आपको काफी हल्का महसूस कर रहा था,सुबह का नाश्ता करने के बाद कर्मचारी ,नंदू को लेकर बाहर की तरफ चल देता है!नंदू इधर-उधर ताकते हुए कर्मचारी के पीछे पीछे चलता रहता है!कुछ दूर चलने के बाद कर्मचारी एक बड़े से लोहे के दरवाजे के पास खड़ा हो जाता है!और फिर गार्ड रूम के तरफ बढ़ते हुए नंदू को वहीं ठहरने का अनुमति देता है!नंदू सिपाही के जैसे वही तन कर खड़ा हो जाता है!जैसे सीमा का रक्षा कर रहा हो!कर्मचारी  कर्मचारी ऑफिस में प्रवेश करता है,ऑफिस के अंदर एक वेटिंग हॉल बना होता है जिसमें कुछ- कुर्सियां लगी ...

सपनों की उड़ान- भाग 2/Sapno ki udaan hindi story

  सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 2) मे आपका स्वागत है!  शाम का समय, बादलों के बीच से चांद झांक रहा था! खगोलीय पिंड आतिशबाजी के सामान चमचमा रहे थे! नंदू- आंगन में बिछी चटाई पर लेट कर आकाशीय सौंदर्य निहार रहा था!वह अपने आप को बादलों में सम्मिलित करना चाहता था!अपने आप को खुला  विचरण करने की कल्पना में डुबो  दिया था!उसके मन में नए-नए विचार उत्पन्न हो रहे थे! मन ही मन सोच रहा था!काश मैं भी औरों की तरह घूमता फिरता दोस्त बनाता खुली वादियों मे गुनगुनाता ! मालूम नहीं मेरे जीवन में ये तमाम खुशियां कब आएगा! अचानक प्रभा की आवाज - नंदू के मरुस्थलीय सपनों का दीवार चूर चूर कर देती  है! प्रभा- नंदू तुम्हें उसी वक्त बोली थी एक सलाई लेकर आओ लेकिन तुम तो तारे गिनने में व्यस्त हो! जल्दी जाओ दुकान बंद हो जाएगा! नंदू- ना चाहते हुए भी अपने बोझील शरीर को धरती से सहारा लेकर  उठता है, जैसे कोई वृद्ध व्यक्ति हो, नंदू- अपने मां से जो जला कटा शब्द सुना था,वही सब दुकान में जाकर उतारता है! नंदू दुकानदार से-सलीम भाई ,ओ सलीम भाई, सलीम खिड़की पे आकर - क्या हुआ नंदू क्यों चींख रहे हो, ...

सपनों की उड़ान- भाग 1/Sapno ki udaan hindi story

  ( यह कहानी ग्रामीण परिवेश पर आधारित  है! जो की पूरी तरह काल्पनिक है !और इस कहानी में किसी भी जगह, व्यक्ति, वस्तु से कोई लेना देना नहीं है, आप इस कहानी को सिर्फ मनोरंजन के रूप में पढ़ सकते हैं! धन्यवाद!! ) सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 1) मे आपका स्वागत है! (जोरों की बारिश साथ में थोड़ी गर्जना लेकर इस नीले ग्रह पे धूम मचा रही थी!  पंछियों का सुर ताल उड़ते तंबू के समान उथल-पुथल हो रहा था! सभी नाले नदी से होर लगाने पे तूली थी!) एक ग्रामीण औरत प्रभा- अपनी टूटी हुई झोपड़ी संभालने में व्यस्त थी!उसका बेटा नंदू अपनी मां को लाख समझाने के बाद भी,छप्पर से गिरने वाली धारा को हथेली पे लोके जा रहा था!एकाएक बाहर से नंदू के पिताजी कीआवाज नंदू को विचलित कर देता है!और वह दौड़ कर बांस के बने खटोले पे बैठकर किताब पढ़ने लगता है!मां को इशारा करते हुए बोलता है मां पिताजी को मत बताना कि मैं पानी से खेल रहा था!प्रभा- आंख तरेरति हुई आंगन की तरफ चल देती है! बाहर से आवाज आता है ,अरे भाग्यवान कोई दरवाजा खोलने में इतना समय लगाता है!प्रभा चुपचाप दरवाजा खोल देती  हैं!  हाथ से छाता लेत...