सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सपनों की उड़ान- भाग 14/Sapno ki udaan hindi story

 

सपनों की उड़ान- भाग 14/Sapno ki udaan hindi story

सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 14) में आपका स्वागत है!
                      (शाम का समय)
आकाशीय बिजली भौतिक बिजली पर विजय प्राप्त कर लिया था! मोती समान बारिश की बूंद ,तमाम वातावरण को अपनी ओर आकर्षित कर रही  थी!
नंदू..एकाएक उठ कर बैठ जाता है! और कमरे में  पसरा अंधेरा देख कर , बड़ी-बड़ी आंखें करके इधर उधर देखने, लगता है!  कुछ भी नजर नहीं आने पर !उसकी चेतना अथाह डरावनी समुंदर में गोता लगाने लगता है! तभी अचानक जोर की बिजली चमकती है!और कुछ समय के लिए सारा कमरा उजाला से भर जाता है!और जब तक वह कुछ देख पाता , फिर से अंधेरा हो जाता है!  उसके कलाई की घड़ी मे रेडियम होने की वजह से कुछ देर के लिए चमकते रहता है!वह समय देखता है!और उसी घड़ी के सहारे मोमबत्ती जलाता है!और फिर मन ही मन सोचता है !इतनी तेज तूफान में मैं सीखा के यहां कैसे जाऊं?
और वह भी तो नहीं आ सकती हैं! वह इसी सोच मे डूबा रहता है तभी!अचानक दरवाजा खटखटाने की आवाज आती है!नंदू अपना हाथ पैर समिट कर चौकड़ी मारकर बैठ जाता है!फिर दोबारा दरवाजा खड़कती है!नंदू    सिहरे हुए आवाज में!बोलता है कौन है!बाहर तेज हवा होने के कारण किसी की आवाज अंदर आने में असमर्थ था!नंदू  उत्तर ना पाकर और डर जाता है,धीरे-धीरे खिसक कार दीवार के एक कोने में सट कर बैठ जाता है!आधा घंटा तक रुक रुक कर दरवाजा खटकता रहता है लेकिन नंदू डर के मारे  दरवाजे की ओर जाता तक नहीं!कुछ समय के बाद तूफान बंद हो जाता है! और दरवाजा भी खटकना बंद हो जाता है!नंदू सोचता है तेज हवा होने के कारण दरवाजा अपने आप आवाज कर रहा था!
यही तसल्ली अपने आप को देते हुए,हाथ में मोमबत्ती लेकर दबे पांव दरवाजे की ओर बढ़ता है!फिर धीरे से दरवाजा खोलता है!
इधर-उधर झाँकता है!तभी उसकी नजर दरवाजे से कुछ हट कर  किसी प्रतिबिंब पर पड़ता है!उसका सारा रोयाँ वरछे के समान खड़ा हो जाता है!अपने कलेजे को मजबूत करते हुए बुलंद आवाज में पूछता है कौन है वहां!
उधर से सिहरी हुई आवाज आती है !मैं सीखा हूं,
आपके लिए खाना लेकर आई थी, कब से दरवाजा खटखटा रही थी  लेकिन आप खोले नहीं, तो मैं यहीं बैठ गई!अभी तक पिताजी भी नहीं आए हैं, और वह आज आएंगे भी नहीं जब जब मौसम खराब होता है !तब तब वह नहीं आते हैं!काफी देर तक आपका इंतजार किया लेकिन आप भी नहीं आए!इसीलिए मैं हीं चली आई!
नंदू के मुंह से कुछ भी आवाज नहीं निकल रहा था!वह हक्का-बक्का सा मुंह खोलकर शिखा की सारी बातें सुन रहा था!
सीखा खड़ी होती है!और नंदू से बोलती है, अंदर नहीं बुलाइएगा
नंदू हकलाते हुए, हां हां क्यों नहीं चलीए अंदर चलिए!इतनी तेज तूफान में आना जरूरी था!नंदू अपने दोनों हाथों से अपने ही गालों में मारते हुए!यह सब मेरी वजह से हुआ है!शिखा नंदू के हाथ पकड़ते हुए,यह क्या कर रहे हैं आप,अच्छा किए कि आप नहीं गये!नहीं तो आपकी तबीयत और खराब हो जाती!
चलिए पहले खाना खाकर दवा खाईए!मुझे वापस भी जाना है!
शिखा पूरी तरह भीग चुकी थी! हवा की तेज थपेड़े खा खा कर
कांप रही थी!नंदू अपना स्टॉक जलाता है!शिखा के तरफ    खिशकाते हुए लीजिए , तब तक हाथ सेकिए!मैं जल्दी से खाना खाकर दवा खा लेता हूं!नंदू जल्दी-जल्दी खाना खाकर दवा खाता है!और फिर शिखा को लेकर उसके क्वार्टर तक छोड़ने चलता है!
बिजली ना होने के कारण चारों तरफ अंधेरा  रहता है!
रास्ते में लगे पेड़ पौधे काले बड़े दानव के समान दिख रहे थे!
कमरे पर पहुंच कर,नंदू बोलता है ठीक है अब आप आराम कीजिए मैं जा रहा हूं!सीखा तेज आवाज में बोलती है !नहीं नहीं आपको कहीं नहीं जाना है, बाप रे मैं अकेले यहां डर के मारे मर जाऊंगी!आप यही बरामदे में लेट जाइए! इतना कहती हुई कपड़े बदलने कमरे में चली जाती है!नंदू वही बरामदे में बैठ जाता है कुछ देर के बाद शिखा आती है पूछती है? आपको ठंड  लग रहा है! नंदू अपना सिर हिलाते हुए नहीं नहीं!
शिखा--चाय पीजियेगा  बनाएं?
नंदू-- नहीं रहने दीजिए आप आराम कीजिए!
लेकिन शिखा कहां मानने वाली,
कुछ ही मिनटों में चाय बना कर ले आती है!
दोनों एक साथ बैठकर चाय पीते हैं!
ढेर सारी बातें होती हैं!
बात करते करते सुर्योदय हो जाता है !!

                    Read more>>सपनों की उड़ान- भाग 15..
                                       
                                                 (लेखक रामू कुमार)


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपनों की उड़ान- भाग 6/Sapno ki udaan hindi story

  सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 6) में आपका स्वागत है! सुबह का समय,, चिड़ियों की चहचहाहट सारे वातावरण में गूंज रही थी! सूरज बड़ी थाली के समान धीरे-धीरे ऊपर की ओर निकल रहे थे! कर्मचारी-नंदू को जगाता है! नंदूआंख मलते हुए उठता है, सीखा दरवाजे पर खड़ी होकर ब्रश कर रही थी,जब उसकी नजर नंदू पे पड़ता है,  बड़ा पजामा और कुर्ता देखकर खिलखिला कर हंस पड़ती हैं,नंदू शर्मा का सिर नीचे कर लेता है, कर्मचारी--नंदू जाओ फ्रेश होकर आओ,और कपड़े भी बदल लो,तुम्हारे कपड़े सूख गए होंगे,नंदू कपड़े बदल कर अपने आपको काफी हल्का महसूस कर रहा था,सुबह का नाश्ता करने के बाद कर्मचारी ,नंदू को लेकर बाहर की तरफ चल देता है!नंदू इधर-उधर ताकते हुए कर्मचारी के पीछे पीछे चलता रहता है!कुछ दूर चलने के बाद कर्मचारी एक बड़े से लोहे के दरवाजे के पास खड़ा हो जाता है!और फिर गार्ड रूम के तरफ बढ़ते हुए नंदू को वहीं ठहरने का अनुमति देता है!नंदू सिपाही के जैसे वही तन कर खड़ा हो जाता है!जैसे सीमा का रक्षा कर रहा हो!कर्मचारी  कर्मचारी ऑफिस में प्रवेश करता है,ऑफिस के अंदर एक वेटिंग हॉल बना होता है जिसमें कुछ- कुर्सियां लगी ...

सपनों की उड़ान- भाग 2/Sapno ki udaan hindi story

  सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 2) मे आपका स्वागत है!  शाम का समय, बादलों के बीच से चांद झांक रहा था! खगोलीय पिंड आतिशबाजी के सामान चमचमा रहे थे! नंदू- आंगन में बिछी चटाई पर लेट कर आकाशीय सौंदर्य निहार रहा था!वह अपने आप को बादलों में सम्मिलित करना चाहता था!अपने आप को खुला  विचरण करने की कल्पना में डुबो  दिया था!उसके मन में नए-नए विचार उत्पन्न हो रहे थे! मन ही मन सोच रहा था!काश मैं भी औरों की तरह घूमता फिरता दोस्त बनाता खुली वादियों मे गुनगुनाता ! मालूम नहीं मेरे जीवन में ये तमाम खुशियां कब आएगा! अचानक प्रभा की आवाज - नंदू के मरुस्थलीय सपनों का दीवार चूर चूर कर देती  है! प्रभा- नंदू तुम्हें उसी वक्त बोली थी एक सलाई लेकर आओ लेकिन तुम तो तारे गिनने में व्यस्त हो! जल्दी जाओ दुकान बंद हो जाएगा! नंदू- ना चाहते हुए भी अपने बोझील शरीर को धरती से सहारा लेकर  उठता है, जैसे कोई वृद्ध व्यक्ति हो, नंदू- अपने मां से जो जला कटा शब्द सुना था,वही सब दुकान में जाकर उतारता है! नंदू दुकानदार से-सलीम भाई ,ओ सलीम भाई, सलीम खिड़की पे आकर - क्या हुआ नंदू क्यों चींख रहे हो, ...

सपनों की उड़ान- भाग 1/Sapno ki udaan hindi story

  ( यह कहानी ग्रामीण परिवेश पर आधारित  है! जो की पूरी तरह काल्पनिक है !और इस कहानी में किसी भी जगह, व्यक्ति, वस्तु से कोई लेना देना नहीं है, आप इस कहानी को सिर्फ मनोरंजन के रूप में पढ़ सकते हैं! धन्यवाद!! ) सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 1) मे आपका स्वागत है! (जोरों की बारिश साथ में थोड़ी गर्जना लेकर इस नीले ग्रह पे धूम मचा रही थी!  पंछियों का सुर ताल उड़ते तंबू के समान उथल-पुथल हो रहा था! सभी नाले नदी से होर लगाने पे तूली थी!) एक ग्रामीण औरत प्रभा- अपनी टूटी हुई झोपड़ी संभालने में व्यस्त थी!उसका बेटा नंदू अपनी मां को लाख समझाने के बाद भी,छप्पर से गिरने वाली धारा को हथेली पे लोके जा रहा था!एकाएक बाहर से नंदू के पिताजी कीआवाज नंदू को विचलित कर देता है!और वह दौड़ कर बांस के बने खटोले पे बैठकर किताब पढ़ने लगता है!मां को इशारा करते हुए बोलता है मां पिताजी को मत बताना कि मैं पानी से खेल रहा था!प्रभा- आंख तरेरति हुई आंगन की तरफ चल देती है! बाहर से आवाज आता है ,अरे भाग्यवान कोई दरवाजा खोलने में इतना समय लगाता है!प्रभा चुपचाप दरवाजा खोल देती  हैं!  हाथ से छाता लेत...